परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पहुंची टीम

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नायब तहसीलदार श्रीमती स्वाति गुप्ता के द्वारा छात्रों से संबंधित सभी बसों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक प्रपत्रो की जांच की। परिवहन विभाग की टीम के द्वारा भी बसों का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी वाहनों को नियमानुसार सही पाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार जिंदल प्रधानाचार्य सोमगिरी वाहन प्रमुख अशोक कुमार ,सभी विभागों के प्रतिनिधित्व करने वाले अभिभावक प्रतिनिधि विजय कुमार अग्रवाल तथा सभी ड्राइवर भी उपस्थित रहे। यह जानकारी शिक्षक हरीश कुमार त्यागी ने देते हुए बताया कि बच्चों को लाने ले जाने वाले स्कूल के सभी वाहन जांच में सही पाए गए

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें