बेजुबान बेसहारा जानवरों के लिए सहारा बनी टीम संजीवनी

हल्द्वानी/लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र के कई युवा बेसहारा जानवरों का सहारा बनकर नई मिसाल पेश कर रहे हैं। जानवरों को खाना खिलाना और उनकी देखभाल करना अब उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। बीमार पड़ने वाले जानवरों का अपने खर्च पर इलाज कराकर युवा अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। टीम संजीवनी हेल्पिंग हैंड ने बेजुबान बेसहारा जानवरों के लिए रोड सेफ्टी बेल्ट लगाने की मुहिम शुरू की है, जिसमें की एक खास किस्म की बेल्ट जानवरों के गले में लगाई जा रही है, जिसमें रेडियम की पट्टी लगी है। ये बेल्ट रात्रि में रोड पर चलने वाले वाहन की लाइट से जानवरों के गले में चमक जाएगी और वाहन चालक सतर्क हो जाएगा। इससे जानवरों के साथ हादसे होने की संभावना कम होगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इन बेजुबान जानवरों को सड़कों में न छोड़ें।