
रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला किशोर का शव
स्वजन ने हत्या की आशंका जताई
भास्कर समाचार सेवा
गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव में वैठ में दावत खाने के लिए कह कर गए किशोर का शव पास के ही गांव में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला। मामले की जानकारी पुलिस ने स्वजन को दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने अज्ञात लोगों पर युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार की रात्रि करीब एक बजे सिंभावली पुलिस को गश्त के दौरान गांव बक्सर के निकट रेलवे ट्रैक पर एक किशोर का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की तो मृतक की शिनाख्त थाना क्षेत्र के ही गांव वैठ के रहने वाले बिलाल पुत्र आदिल के रूप में हुई। जिस की जानकारी पुलिस ने मृतक के स्वजन को दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के स्वजन ने बताया कि रविवार की देर शाम को बिलाल को किसी ने फोन कर दावत में बुलाने की बात कही थी ।जिसके बाद बिलाल दावत में जाने की बात कहते हुए घर से चला गया, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसको काफी तलाश किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। मृतक के स्वजन ने काल करने वाले लोगों के खिलाफ साजिश के तहत किशोर की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक शिलेष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सही जांच कर संबंधित कार्रवाई की जाएगी।