
उन्नाव(भास्कर)। जिले में मनचलों के हौसले दिन पर दिन आसमान छू रहे है। इसकी बानगी सफीपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिली जहां मछली युवक की छेड़छाड़ से तंग आकर किशोरी ने जहर खा कर जान देने की कोशिश की। परिजनों ने उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा कई कदम भले ही उठाये जा रहे हो पर हक़ीक़त की तस्वीर कुछ अलग ही है। सफीपुर थाना क्षेत्र के परियर में 18 वर्षीय बालिका कक्षा 12 की छात्रा को स्कूल जाते वक्त गांव का निवासी लवकुश के दिनों से परेशान कर रहा था। गुरुवार को जब छात्रा स्कूल जा रही थी तो रास्ते मे लवकुश ने उसका रास्ता रोक उससे बदतमीज़ी की। रोज रोज की छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने स्कूल से घर आकर जहरीला पदार्थ निगल लिया। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो आनन फानन में उसको कानपुर बिठूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक बताया है। छात्रा की माँ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ सफीपुर कृपाशंकर ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।










