
भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के खुशवक्त राय नगर मुहल्ला निवासी नरेश सिंह की लगभग 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री अंशुका चन्देल ने शुक्रवार को देर शाम घर के अन्दर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना के वक्त स्वजन किसी काम से घर के बाहर गये हुए थे। जहाँ से लौटने पर वह अंशुका को फाँसी के फंदे से लटका हुआ देखकर सन्न रह गये।
चोरियां रोक पाने में कोतवाली पुलिस नाकाम
आपको बता दे जिन्होंने आनन फानन उसे फाँसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन जब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने किशोरी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हालांकि घटना का कोई सही कारण समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो पाया था। मुहल्लेवाशियों के बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं भी होती रहीं। जबकी युवती के स्वजनों ने किसी प्रकार की इधर उधर की बातों से स्पष्ट इंकार किया है।
पुलिस ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के पहले कुछ भी बोलने से इंकार किया है। आकस्मिक घटित घटना से मृतका के स्वजनों में कोहराम मच गया। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।