मेरठ। किशोर के गायब सिर को पुलिस ने बरामद कर लिया। सिर रविवार को घटनास्थल से दो खेत दूर पड़ा हुआ मिला। इस केस में पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले रखा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों की माने तो आरोपियों ने कत्ल करना स्वीकार कर लिया है। ये दोनों आरोपी मृतक की बहन के दोस्त बताए जा रहे हैं। इनमें से एक आरोपी किशोर की बहन से शादी करना चाहता था। मृतक ने विरोध किया तो हत्यारोपियों ने उसको अगवा कर लिया और खेत में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। गौरतलब है कि शनिवार सुबह खानपुर मार्ग स्थित एक खेत में किशोर का सिर कटा हुआ शव मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन सिर कही नहीं मिला था। शव की पेंट से एक टोपी और एक माचिस मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी गई थी। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने मस्जिदों में एलान करवाएं। सिवालखास निवासी अनीस और उसकी पत्नी जाहिदा ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र अनस (15) के रूप में की थी। जाहिदा ने कुछ लड़कों पर उसकी लड़की के साथ छेड़खानी करने के आरोप लगाए थे, जिसका विरोध अनस करता था। जाहिद ने शक जताया कि इन्हीं लड़कों ने उसके पुत्र की हत्या की है। आधा दर्जन हिरासत में, पूछताछ में हो गया खुलासा पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में ले लिया। जिनसे पूछताछ की गई। नदीम व फैसल निवासी सिवालखास को भी हिरासत में लिया, उनसे जब पूछताछ हुई तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि मृतक की बहन का नदीम से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नदीम बार-बार अनस से कहता था कि ‘तेरी बहन मेरी है और उससे शादी करके रहेगा’। जिसका अनस विरोध करता था। फैसल ने हाथ पकड़े तो नदीम ने रेता गला पुलिस पूछताछ में ये भी सामने आया कि मृतक की बहन पहले फैसल से प्रेम करती थी, लेकिन बाद में उसने नदीम से दोस्ती कर ली। नदीम से उसके अवैध संबंध भी हो गए थे, और नदीम उससे शादी करना चाहता था। जब अनस ने विरोध किया तो नदीम ने हत्या की साजिश रची। नदीम ने फैसल को अपने साथ मिलाया और अनस को अगवा कर लिया। खेत में ले जाकर फैसल ने अनस के हाथ पकड़े और नदीम ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद सिर और धड़ को अलग-अलग फेंक दिया। 150 पुलिसकर्मी व 300 ग्रामीणों ने की कांबिंग रविवार की सुबह पुलिस ने आरोपी नदीम और फैसल की निशानदेही पर सिर को बरामद कर लिया। 150 पुलिसकर्मी और 300 ग्रामीणों ने घटनास्थल पहुंचकर सिर को तलाश किया, जहां धड़ मिला था वहां से दो खेत दूर सिर बरामद हो गया। सिर बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। वर्जन किशोर का सिर बरामद कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ चल रही है, केस लगभग वर्कआउट हो गया है, जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ 2025 विशेष: श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण बनेगा ‘अशोक स्तंभ’
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
यूपी उपचुनाव: ‘बाबा साहेब के अपमान का जवाब हैं 7 सीटें’-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश चुनाव, बड़ी खबर
महाराष्ट्र चुनाव: नतीजों से गदगद हुए पीएम मोदी,कहा- ‘विकास और सुशासन की जीत’
देश, महाराष्ट्र चुनाव
महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने मुंबई की वर्ली सीट से दर्ज की जीत
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर