टिहरी: जनता दरबार मे कुल सात शिकायतें हुईं दर्ज

टिहरी। जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशन मे जनता दरबार कार्यक्रम सोमवार को अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर कुल शिकायतें दर्ज की गईं, जिसमें पुनर्वास, भूमि आवंटन स्वीकृति, रोजगार, आर्थिक सहायता आदि की शिकायतें प्रमुख रहीं। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को जांच एवं नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

जनता दरबार कार्यक्रम में ग्राम चवादंत बीपुरम के अजवीर सिंह ने खेमड़ा कुंडाली मोटर मार्ग निर्माण से बरसाती पानी चवादंत के आम रास्ते को हो रहे नुकसान एवं खेतों, मकानों को खतरे की समस्या से अवगत कराते हुए अतिशीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया। अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग टिहरी को आवश्यक कार्यवाही कर तीन दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने एवं संबंधित को भी अवगत कराने के निर्देश दिए। जनता दरबार कार्यक्रम में डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना