दैनिक भास्कर समाचार सेवा
टिहरी। लंबे समय से आंदोलनरत योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ का एक शिष्टमंडल प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि सत्कार द्वारा आयुष विभाग शिक्षा विभाग में योग शिक्षकों की कोई नियुक्ति नहीं की गई, जिससे हमें मजबूरन आंदोलन को विवश होना पड़ रहा है।
विधायक विधानसभा में उठाएंगे योग प्रशिक्षकों का मामला
इस अवसर पर प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य पर कुठाराघात कर रही है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी दर देश में सर्वाधिक उत्तराखंड में है। उत्तराखंड को सदियों से योग आध्यात्म के रूप में विश्व भर में जाना जाता है और कोरोना के दौरान योग से मानसिक एवं शारारिक रूप से काफी फायदा मिला और लोगों का योग के प्रति झुकाव हुआ है।
ऐसे में योग शिक्षकों की नितांत आवश्यकता है। सरकार को योग शिक्षकों की शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए, जिससे प्रदेश वासियों को इसका लाभ मिले साथ ही बेरोजगारी पर भी नियंत्रण लग सके। उन्होंने कहा कि योग प्रशिक्षकों का मामला सदन में उठाएंगे। इस अवसर पर नवीन सिंह, प्रवीन भंडारी, नितिन पंवार, वंदना बिष्ट, नीरज डिमरी आदि मौजूद रहे।