टिहरी : फिट ऑफ इंडिया के तहत साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

टिहरी। कोयला, खनन एवं संसदीय केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी द्वारा दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को दूसरे दिन कोटी कॉलोनी में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित फिट ऑफ इंडिया के तहत साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल रैली 8 किलोमीटर कोटी कॉलोनी-बीपुराम-थाना चौकी होते हुए वापस कोटी कॉलोनी पहुंची। साइकिल रैली में आईटीबीपी से मोहम्मद हसन, सोनदेव राणा, निरंजन सिंह, कमलेश कारजी, वीरेंद्र यादव, भोंसले आदिनाथ आदि शामिल थे।

केंद्रीय मंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर पालिका परिषद एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित वृहद सफाई अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके साथ ही इको वुडन हट कोटी कॉलोनी में केंद्र वित्तपोषित योजनाओं के तहत स्वदेश दर्शन का भ्रमण, टिहरी झील में बोटिंग कर डोबरा चांठी पुल का भ्रमण किया गया।

उन्होंने कहा कि यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। स्वरोजगार को बढ़ावा देकर आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। कहा कि पर्यटन टूरिस्ट को बढ़ावा देने, बेहतर सुविधाओं तथा अन्य गतिविधियां संचालित करने हेतु राज्य सरकार एवं उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। बोट प्रतिनिधियों द्वारा बोटिंग स्थल पर टूरिस्ट के बैठने हेतु टीन शेड, पानी, शौचालय की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, जिला अध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, भाजपा महामंत्री कुलदीप, एडीएम रामजी शरण शर्मा, डीटीडीओ अतुल भंडारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव पौरी, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

लाभार्थियों से किया सीधा संवाद

टिहरी। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने नगरपालिका हॉल बौराड़ी में दीप प्रज्जवलित कर केंद्रपोषित योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु पूरे देश में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा भ्रमण कर जानकारी हासिल कर आने वाली समस्याओं को दूर किया जाएगा। केंद्र सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सभी को अच्छादित किया जाना है।

प्रधानमंत्री की सोच के अनुसार पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2024 तक कोई भी व्यक्ति बिना घर के न हो। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लगभग 12 हजार करोड़ की धनराशि हर वर्ष किसानों के खातों में सीधा डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। जन औषधि केंद्रों में नियमित बीमारियों के इलाज हेतु सस्ती दर पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही हैं और जन औषधि केंद्र में बिजनेस शुरू करने के लिए धनराशि भी मिलती है। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल हर नल में जल उपलब्ध होगा। वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत देश का नागरिक कहीं भी राशन प्राप्त कर सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना