बुआ मायावती के पैरो को छू कर लालू के छोटे लाल ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी…

लखनऊ : आगामी लोक सभा चुनाव के पहले सियासी माहौल गरमा गया है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. हाल में ही सपा-बासप गठबंधन के बाद यूपी में भाजपा के लिए एक बड़ी परेशानियो का दौर शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस ने भी अकेले यूपी में 80 सीटो पर  चुनाव का ऐलान कल यानि रविवार को कर दिया है. इसी साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी नेताओं का मिलना-जुलना जारी है. महागठबंधन की एकता को बढ़ाने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई तरह के समीकरण सामने आए हैं.  उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा-सपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि 2 सीटें अन्य पार्टी के लिए छोड़ी गई है. वहीं, अमेठी-रायबरेली सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ा गया है.

बताते चले  बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मुखिया मायावती आम तौर पर सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। उनकी पार्टी से जुड़े लोग भी उनके साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर करने से परहेज करते हैं। ऐसे में आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मायावती का आशीर्वाद लेते हुए तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की हैं।

तेजस्वी यादव ने मायावती से की मुलाकात 

तेजस्वी यादव ने मायावती को बुके देते हुए, उनके पैर छूते हुए और साथ में खड़े होकर तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने लिखा है, ‘उस शख्सियत को गर्मजोशी से जन्मदिन की अग्रिम बधाई। उन्होंने अपने जीवन में जो कुछ भी अचीव किया है, उसके लिए वह इस सम्मान की पात्र हैं।’

उन्होंने इसके आगे लिखा ‘जब हम बड़ों के मार्गदर्शन में बड़े होते हैं तो वे हमें सिखाते हैं। मैं माननीय मायावती जी को उनके जन्मदिन (15 जनवरी) की शुभकामनाएं देता हूं। वह खुश रहें, सफल हों और उनकी उम्र लंबी हो। जन्मदिन की शुभकामनाएं!’

बता दें कि सोशल प्लैटफॉर्म से दूर रहने वालीं मायावती के साथ या पैर छूते हुए तस्वीरें शेयर करने से हर कोई दूरी बनाकर रखता है। यह दूसरी बार है जब किसी ने मायावती का पैर छूते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इससे पहले बीएसपी की एक नेता ने ऐसा किया था, जिसके बाद उन्हें मायावती की नाराजगी उठानी पड़ी थी।

फोटो शेयर करने पर कट गया था टिकट
2016 में बीएसपी की एक नेता ने मायावती के पैर छूते हुए तस्वीरें अपने फेसबुक पर शेयर की थीं। महिला नेता संगीता चौधरी यूपी की अतरौली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं। उनका टिकट फाइनल था, लेकिन मायावती के साथ तस्वीरें शेयर करना उनके ऊपर भारी पड़ गया और उनका बीएसपी से टिकट काट दिया गया।

‘बीजेपी को यूपी में नहीं मिलेगी एक भी सीट’

मायावती से मिलकर निकले तेजस्वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। बीएसपी और एसपी का गठबंधन ही सारी सीटों पर जीतेगा। उन्होंने कहा कि उनके पिता और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव भी यही चाह रहे थे कि बीजेपी को हराना है तो बिहार की तरह ही क्षेत्रीय पार्टियों का गठबंधन जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें