महिला को लात मारने वाला TRS नेता गिरफ्तार, वजह कर देगी आपको हैरान…

हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद जिले से सत्तारूढ़ पार्टी TRS के एक नेता की जनता के प्रति असंवेदनशीलता का सन्न कर देने वाला वाकया सामने आया है. घटना एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धारापल्ली मंडल के स्थानीय निर्वाचित नेता इम्मादी गोपी एक महिला को लात मारते नजर आ रहे हैं. इस मामले में गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 क्या कहती है पुलिस 

पुलिस का कहना है कि एक जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर उपजे विवाद में यह घटना घटी. पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर धारापल्ली मंडल परिषद के अध्यक्ष इम्मादी गोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 354, 323 और 506 के तहत केस हुआ है.

वीडियो हुआ वायरल 

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का एक रिश्तेदार भी गोपी से हाथापाई कर रहा है और गोपी को जमीन पर गिरा देता है, इस बीच महिला भी अपनी चप्पल फेंककर इम्मादी गोपी को मारती है. वहीं इम्मादी गोपी महिला पर लात से वार करते हैं.

पुलिस ने रिश्तेदारों के खिलाफ  केस  किया दर्ज

पुलिस ने बताया कि इम्मादी गोपी ने भी महिला और उसके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ एक केस दर्ज करवाया है. इम्मादी गोपी की शिकायत है कि महिला के परिवार वालों ने उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश की और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

38 − 30 =
Powered by MathCaptcha