हैदराबाद : तेलंगाना में राजनीतिक संघर्ष में TRS नेता नारायण रेड्डी की कथित तौर पर पत्थरों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस हत्या के बाद पूरे इलाके माहौल तनावपूर्ण हो गया है. ये घटना विकराबाद जिले के सुल्तानपुर गांव की है। टीआरएस नेता का शव मंगलवार सुबह बरामद हुआ। खबर मिलते ही रेड्डी के समर्थक उग्र हो गए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी के दो कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी। दोनों कार्यकर्ताओं की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Body of TRS leader Narayana Reddy was found this morning in Telangana's Vikarabad. He was allegedly stoned to death. Following the incident, two Congress workers were beaten up by the leader's supporters. They have been admitted to A hospital. Case is yet to be registered. pic.twitter.com/Et6qa66LKm
— ANI (@ANI) November 6, 2018
रेड्डी की हत्या की खबर मिलते ही उनके समर्थक भड़क गए. गुस्साए समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के दो कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई की. इन दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार को नारायण गुट और उनके विरोधी गुट के बीच आने वाले चुनाव को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद संघर्ष में नारायण रेड्डी की हत्या कर दी गई.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. मामले की गंभीरता को देखते हुए यहां पुलिसबल की बड़ी संख्या में तैनाती की गई है.
इस मामले में अभी केस दर्ज नहीं किया गया है. यह घटना ऐसे समय हुई है जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने में महज एक महीने शेष रह गए हैं.
चुनावी राज्य तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इसके नतीजे अन्य 4 चुनावी राज्यों के साथ ही 11 दिसंबर को आएंगे.
तेलंगाना में 7 दिसंबर को होंगे मतदान
चुनावी राज्य तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 दिसंबर को मतदान होना है. इसके नतीजे अन्य 4 चुनावी राज्यों के साथ ही 11 दिसंबर को आएंगे.