छोटे ओवैसी ने उगला ज़हर, VIDEO देख देशवासियों का खौल उठा खून…

हैदराबाद : तेलंगाना में वोटिंग से पहले एक बार फिर सियासत गरमा गयी है. चुनाव प्रचार करने पहुंचे यूपी के CM योगी आदित्‍यनाथ के रविवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ दिए गए बयान के बाद राज्‍य की राजनीति में भुचाल आ गया है। योगी के बयान पर औवैसी के बाद अब उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा  अकबरु्द्दीन ने हैदराबाद के चारमिनार विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा कि कान में से पीप (मवाद) निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा’ हमारी 100 पीढ़‍ियां हिंदुस्‍तान में रहेंगी। हम आपसे लड़ेंगे और पराजित करेंगे। योगी को आड़े हाथों लेते हुए अकबरुद्दीन ने कहा कि योगी के पास उन्हें पाकिस्तान भेजने की क्षमता नहीं है।

इसके बाद उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी योगी पर निशाना साधा और कहा, ‘कह रहा है कि निजाम की तरह ओवैसी को भागऊंगा। अरे तू क्यास तेरी हैसियत क्या, तेरे जैसे 56 आए और चले गए। अरे ओवैसी क्या, ओवैसी की आने वाली 1000 नस्लें भी इसी मुल्क में रहेंगी। तुझसे लड़ेंगी, तुझसे मुकाबला करेंगी, तुझे भगाएंगी। हम भागने वालों में से नहीं हैं।’

https://www.facebook.com/ALHAJAKBARUDDINOWAISI/videos/123896698524549/

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, ‘ये मुल्क आपका है, मेरा नहीं है? क्या बीजेपी के खिलाफ बोलना, मोदी के खिलाफ बोलना, उसकी पॉलिटिक्स को क्रिटिसाइज करना, आरएसएस के खिलाफ बोलना, योगी पर बोलने पर मुल्क से भगा देंगे।’ उन्होंने कहा कि आपके इतिहास का ज्ञान शून्य है। अगर पढ़ना नहीं आता तो पढ़ाने वाले से पूछो। अगर पढ़ते तो मालूम होता कि निजाम हैदराबाद छोड़ कर नहीं गए, उनको राजप्रमुख बनाया गया था। चीन से जंग हुई तो निजाम ने अपना सोना बेच दिया था।’

अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘बात करें कि चाय, चाय, चाय, हर वक्त वही, नोटबंदी, ये चाय, वो चाय, कड़क चाय, नरम चाय। ये वजीर-ए-आजम है या क्या है? अरे चायवाला था, अब वजीर-ए-आजम है। वजीर-ए-आजम जैसा बन जाओ।’

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

− 1 = 1
Powered by MathCaptcha