बांदा। बबेरू पुलिस ने गडरा नदी के किनारे नाले के पास एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री बरामद करके मौके से दो बंदूकें आधा दर्जन तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किए हैं। इस सिलसिले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली प्रभारी बबेरू अनिल कुमार सिंह ने मंगलवार को दल बल के साथ ग्राम भटौली में गडरा नदी के किनारे मजरा मजीवा में दबिश देकर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया।
अभियुक्त के कब्जे से एक डीबीबीएल गन एक एसबीबीएल गन ,एक तमंचा देसी 12 बोर, 5 देसी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर ,एक जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया। साथ ही अर्ध निर्मित तमंचे के पुर्जे शस्त्र बनाने के विभिन्न उपकरण बरामद किए गए। इस संबंध में अभियुक्त के खिलाफ थाना बबेरू में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त राजाराम पुत्र भूरा केवट ग्राम भटौली का रहने वाला है और वर्षों से यहां शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का संचालन कर रहा था।