टैंकर में छिपाकर ले जाया जा रहा साढे दस क्विंटलगांजा बरामद


 बेलीपार, गोरखपुर। नारकोटिक्स विभाग लखनऊ की टीम ने गुरूवार को बेलीपार पुलिस के सहयोग से टैंकर में छिपाकर ले जाए जा रहे साढे दस क्विंटल गांजा को बरामद करने में सफलता हाथ लगी है। टीम के सदस्य पूछताछ के आधार पर इससे जुड़े बड़े तस्करी के रैकेट के खुलासे की संभावना व्यक्त कर रहे हैं।    प्राप्त जानकारी के अनुसार आसाम से आजमगढ़ के लिए तेल टैंकर के अंदर छुपा कर गाजे की तस्करी की सूचना पर नारकोटिक्स विभाग लखनऊ यूनिट के अरविंद ओझा एवं टीम ने बीती रात बेलीपार थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक देवी शरण पांडेय एवं उप निरीक्षक शेर बहादुर यादव के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग के दौरान टैंकर गाड़ी नंबर एन एल 02 क्यू 0619 की तलाशी में 10 किलो के पैकेट बनाकर रखे गए 101 पैकेट गाजा के साथ 3 लोगों को हिरासत में लिया है।   

जिन की निशानदेही पर नारकोटिक्स विभाग की टीम तस्करी में लिप्त अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जाता है कि गाजा की तस्करी में लिप्त बिहार के छपरा निवासी 3 लोगों को पकड़ा गया है। जो आसाम से आजमगढ़ के लिए माल लेकर जा रहे थे। जिसमें गाड़ी का चालक भी शामिल है। बरामद गाजे की वर्तमान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ से ऊपर की बताई जा रही है।हिरासत में लिए गए लोगों में ड्राइवर कुनाल एवं दीपेश निवासी छपरा बिहार एवं एक अन्य युवक बताए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें