जेल लोक अदालत में दस मुकदमों का हुआ निस्तारण

फिरोजाबाद। जिला जज, अध्यक्ष ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें दस मुकदमे निस्तारित किए गए। एसीजेएम अम्बरीश त्रिपाठी ने जिला कारागार पहुंचकर डेढ़ दर्जन पत्रावली की सुनवाई करते हुए जेल में निरुद्ध बंदियों के मुकदमों को प्राथमिकता से सुनवाई की और दस मुकदमे निस्तारित किए। अब इन बंदियों को जेल की सलाखों से बाहर आकर खुली हवा में रहने का अवसर मिल गया है। श्रीत्रिपाठी ने कहा कि हर व्यक्ति को न्याय मिले और कोई भी न्याय से वंचित न रहे। इसी क्रम में प्रति माह जेल के अंदर अदालत लगाई जाती है। इस अदालत से गरीब, मजबूर तथा ऐसे बंदी जिनका कोई पैरोकार नही होता है उन्हें निःशुल्क न्याय सहायता प्रदान की जाती है। जिसमे जेल नामित अधिवक्ता लियाक़त अली का पूर्ण सहयोग रहता है, जो बंदियों की ओर से पैरवी करते हैं। इस लोक अदालत में सहायक अभियोजन अधिकारी सत्य प्रकाश मिश्र, प्रभारी जेल अधीक्षक आनंद सिंह, डिप्टी जेलर अरुण कुमार एवं जीवन सिंह का पूर्ण सहयोग रहा। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल लोक अदालत से जहां बंदियों को निःशुल्क न्याय मिलता है, वहीं जेल में बंदियों का भार भी कम होता है।

खबरें और भी हैं...