
बभनौली, कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी बुजुर्ग टोला कबिलसवा में रविवार की रात अज्ञात अराजक तत्वों ने मां दुर्गा के पिंडी को तोड़ दिया। जिसको देख ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ था। गांवों में चर्चाओं की बाजार गर्म हो चला था। जिसकी सूचना पा कर तमकुहीराज पुलिस मौके पर पहुंच तत्काल राज मिस्त्री को बुला दुर्गा माता के पिंडी को बनवा दिया। लेकिन ग्रामीण बहुत ही दुखी और रोष व्याप्त कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार दुर्गा माँ की पिंडी तोड़े जाने की घटना की जानकारी होने के बाद गांव में और आसपास के क्षेत्रों मे चर्चाओं का माहौल गर्म हो चुकी थी । सोमवार को सुबह ग्रामीण पूजा के लिए दुर्गा माता के स्थान पर पहुंचे, तो देखा कि मां दुर्गा की पिंडी टूटी हुई है। यह देखकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता गया और बड़ी संख्या में लोग मंदिर पर एकत्र हो गए। और प्रदर्शन कर नारेबाजी शुरू कर दिए।
उक्त घटना की सुचना ग्रामीणों ने तमकुहीराज थाने को दी सुचना मिलते ही पुलिस का हाथ पांव फुलने लगा मौके पर पहुंच मामले को गंभीरता से विचार करते हुए मां दुर्गा के टुटे हुए पिंडी को बनवाया और अराजक तत्वों को हर हाल में पकड़ने व उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई।तब जाकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज सुशील शुक्ला का कहना है कि पिंडी बनवाया गया है अराजक तत्वों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही किए जाएंगे।