जम्मू/श्रीनगर: शहरी स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं। बुधवार को दूसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। इस चरण में श्रीनगर में एक मतदान केंद्र में एक पूर्व आतंकी ने अपना वोट डाला। हैरान करने वाली बात ये है कि ये पूर्व आतंकी इस बार चुनाव भी लड़ रहा है। इससे आग सबसे ज्यादा हैरानी की बात है कि पूर्व आतंकवादी फारूक अहमद खान बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। फारूक अहमद खान उर्फ सैफुल्ला पुराने शहर श्रीनगर सिटी से चुनाव लड़ रहे हैं।
#JammuAndKashmir: Former terrorist Farooq Ahmad Khan, who is contesting local body election on a BJP ticket, cast his vote at a polling station in Srinagar. pic.twitter.com/LMXuFDqhak
— ANI (@ANI) October 10, 2018
पाकिस्तान में रहने वाले कश्मीरी आतंकवादियों के लिए उमर अब्दुल्ला सरकार द्वारा घोषित 2010 की पुनर्वास नीति के तहत सैफुल्ला ने हथियार छोड़े थे।