आतंकी नहीं ‘स्वतंत्रता सेनानी हैं’ पहलगाम हमले पर पाक के डिप्टी पीएम इशाक डार का शर्मनाक बयान

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने शर्मनाक बयान दिया है। इशाक डार ने कहा कि पहलगाम में हमला करने वाले ‘फ्रीडम फाइटर्स’ हैं। आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी बताकर पाक के डिप्टी पीएम इशाक डार ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को और भी बढ़ा दिया है।

वहीं इस हमले के लिए भारत पहले ही पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहरा चुका है। पहलगाम में लश्कर-ए-तैयबा के जिन आतंकियों ने हिंदुओं का नरसंहार किया, उन सभी का संबंध पाकिस्तान स्थित संगठन से है। इसके चलते भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए कई फैसले लिए हैं। जिनमें सिंधु जल समझौता, वीजा निरस्तीकरण, विमानों की उड़ान पर रोक लगाना शामिल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन