बहराइच । सचिव नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक, केन्द्र व्यवस्थापकों की कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि जनपद में नकलविहीन, शुचितापूर्ण, पारदर्शी और गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराया जाय। परीक्षा के दौरान तैनात किये गये अधिकारी, कर्मचारी कोई ऐसा कृत्य नहीं करेंगे जिससे परीक्षा की शुचिता प्रभावित हो।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत आचार संहिता प्रभावी है। किसी भी दशा में परीक्षा के दौरान आचार संहिता प्रभावित न होने पाये। परीक्षा केन्द्र में अनुमन्य व्यक्तियों के प्रवेश की ही अनुमति होगी। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी कैसरगंज के नेतृत्व में कैसरगंज क्षेत्र में राष्ट्रीय औसत से अधिक टीकाकरण कराये जाने के लिए उप जिलाधिकारी कैसरगंज की सराहना की गयी। जिलाधिकारी ने विद्यालयवार 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर-किशोरियों के टीकाकरण की समीक्षा करते हुए प्रधानाचार्यो को निर्देश दिया कि यथाशीघ्र शत प्रतिशत किशोर-किशोरियों का टीकाकरण कराया जाय।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि जनपद में 23 जनवरी 2022 को सम्पन्न होने वाली टी.ई.टी. परीक्षा में कुल 11919 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रथम पाली में 7484 तथा द्वितीय पॉली में 4435 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। डॉ. चन्द्रपाल ने बताया कि टी.ई.टी परीक्षा हेतु जनपद में 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। राजकीय इ.का. बहराइच, राजकीय बालिका इ.का. बहराइच एवं राजकीय बालिका इ.का. कैसरगंज, सआदत इ.का. नानपारा में प्रथम व द्वितीय पाली में 400-400, ठाकुर हुकुम सिंह इ.का. कैसरगंज, श्री शंकर इ.का. नानपारा व राहत इ.का. नानपारा में प्रथम व द्वितीय पाली में 500-500, महाराज सिंह इ.का. में प्रथम व द्वितीय पाली में 600-600, महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में प्रथम व द्वितीय पाली में 700-700, वैद्य भगवानदीन मिश्र गॉधी इ.का. बहराइच व आज़ाद इ.का. में प्रथम पाली में 500-500, तारा महिला इ.का. बहराइच में प्रथम पाली में 600 व द्वितीय पाली में 35, आर्य कन्या इ.का. में प्रथम पाली में 400, स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बहराइच में प्रथम पाली 1000, चौ. सियाराम इ.का. फखरपुर में प्रथम पाली में 84 छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा में भाग लिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्टेट ज्योतिराय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी, बीएसएस अजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
सिविल लाइन्स रोडवेज बस स्टैंड में रोडवेज कुलियों को अगले हफ्ते से दी जाएगी महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनिंग
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
महाकुंभ में अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा आसान, जानिए क्या है तैयारी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुंभ 2025 : स्थानीय लोगों को नदियों की स्वच्छता के साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध करा रही योगी सरकार
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025