पटियाली तहसील परिसर पर दिया धरना
लेखपाल के विरुद्ध सीओ द्वारा लगाई गई चार्जशीट का किया विरोध
भास्कर समाचार सेवा
कासगंज। जनपद की पटियाली तहसील परिसर में शनिवार को लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर थाना समाधान दिवस का वहिष्कार किया।
पटियाली तहसील पर कार्यरत लेखपालों ने लेखपाल संघ के बैनर तले थाना समाधान दिवस का विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। विरोध दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि तहसील पटियाली में कार्यरत लेखपाल रूपकिशोर के संबंध में क्षेत्राधिकारी पटियाली द्वारा गलत एवं भ्रामक तरीके से चार्जशीट न्यायालय में प्रेषित कर दी गई है।
जबकि उपरोक्त के संबंध में हमें उच्चाधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया था, कि लेखपाल के विरुद्ध कोई ऐसी कार्यवाही नही की जायेगी। लेखपाल संघ का आरोप है कि क्षेत्राधिकारी द्वारा हमारी कोई बात नही सुनी गई। इस लिए मजबूरन हम लेखपालों ने यह निर्णय लिया है। लेखपाल संघ ने मांग की है कि इस प्रकरण में सही जांच कराई जाए, क्षेत्राधिकारी का स्थानांतरण एवं इस भूमिका के मुख्य आधार उपनिरीक्षक हरिकेश यादव का तत्काल निलंबन हो, कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा हम लेखपाल इसी तरह समाधान दिवसों का वहिष्कार करते रहेंगे।
इस दौरान विनोद खरवार, आदित्य गौतम, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद परासर, विवेक कुमार, रूपकिशोर, अंकित शर्मा, सुभम अग्रवाल, रंजीत सिंह, पंकज सक्सेना, पूजा, सरिता आदि मौजूद रहे।