
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार टूंडला में एडीएम फिरोजाबाद अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें फरियादियों ने 13 शिकायतें दर्ज कराई, इसमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादियो ने 13 शिकायतें दर्ज कराई जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी फिरोजाबाद अभिषेक सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी प्रशासन सुश्री विकल्प सिंह, क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह, नायब तहसीलदार हेमंत सिंह, व सभी थानों के थाना प्रभारी एवं कानूनगो मौजूद रहे।