शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर प्रभावित लोग क्रमिक अनशन पर बैठे


भास्कर समाचार सेवा मोदीनगर । शत्रु संपत्ति प्रकरण को लेकर प्रभावित लोगों ने बुधवार से बस अड्डे पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामपाल जाटव ने की व संचालन अभिषेक और नवाब अली ने किया । बुधवार को 5 लोग क्रमिक अनशन पर बैठे। इनमेंं अनुपम महेश्वरी, राम दत्त शर्मा, राजेंद्र मोहन शर्मा, कालूराम गुप्ता व महिपाल चौधरी अनशन पर बैठे । अनशन को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर, नवीन जैन एडवोकेट, अजय महेश्वरी, नवाब प्रधान, राहुल गुर्जर, सुंदर गुर्जर, रामभरोसे मोर्या, योगेश शर्मा, सचिन तेवतिया, तिलकराज, बॉबी गौतम,सतवीर प्रजापति व शांति देवी आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि अ_ारह सौ बीघा जमीन गलत तरीके से जो शत्रु संपत्ति घोषित की गई है। पिछले 6 महीने से लगातार संघर्ष आंदोलन के बावजूद प्रशासन के अधिकारी बार-बार झूंठा आश्वासन देकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं । आंदोलन की अगुवाई कर रहे डॉक्टर बबली गुर्जर ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता जब तक अनशन जारी रहेगा। इस बार लड़ाई आर-पार की होगी । अनशन पर मुख्य रूप से धनवीर गुर्जर, मामचंद प्रधान, उषा शर्मा, वीरांगना, शीतल शर्मा, जितेश शर्मा, सुनील भार्गव, मुकेश गर्ग, मुकेश शर्मा, किशोर माहेश्वरी, लोकेंद्र शर्मा, यूसी मित्तल व बलवीर भड़ाना आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...