
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खानपुर में महेश चंद्र पुत्र शीशराम सिंह सहित बारह ग्राम वासियों को नवनिर्मित राशन कार्ड वितरित किए गए। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि विकास की पंक्ति में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के मिलने वाले लाभ से वंचित न रहे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में पूरी लगन से कार्य कर रहे हैं। मंडल अध्यक्ष जुगनेश कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कोरोना जैसी विषम परिस्थिति में भी भूखा नहीं रहा। हमारी सरकार ने महीने में दो-दो बार खाद्यान्न वितरित करके एक इतिहास बनाने का कार्य किया है। गजरौला मंडल के अध्यक्ष जुगनेश कुमार, आपूर्ति निरीक्षक अमित कुमार, चौधरी ईशम सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य सुमित गुर्जर, परवेन्द्र सिंह, सोनू राठी, सुमित कुमार,आदि उपस्थित रहे।