सरकार का मकसद सभी को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना: प्रभारी मंत्री

शहजाद अंसारी
बिजनौर। उ0प्र0 व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष अशोक कुमार गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए प्रदेश को विकास की चरम प्रगति पर पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि विकास से संबंधित लगभग 46 कार्यक्रमों में वर्तमान सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में प्रथम/उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरे होने पर सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए “रिफार्म, परफाॅर्म तथा ट्रांसफाॅर्म“ सम्बन्धी कार्याें से आमजन को अवगत कराए जाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में वर्तमान सरकार द्वारा स्थापित किए गए कीर्तिमानों से प्रदेश के नागरिकों को परिचित कराने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है।
प्रभारी मंत्री अशोक कुमार गोयल शुक्रवार को विकास भवन के परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित प्रदेश सरकार की 04 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित “विकास पुस्तिका“ का विमोचन करने के बाद अपने विचार प्रस्तुत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा केवल चार वर्षाें में विकास और जनसेवा के क्षेत्र में इतने कार्य किए हैं, जो विगत सरकार के पूरे कार्यकाल में नहीं हो सके। उन्होनंे कहा कि आज शहरों और गांवों में निर्धन व्यक्ति भी बिजली की उपलब्धता, गैस कनैक्शन, स्वास्थ्य लाभ, आवास सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार “सबका साथ-सबका विकास“ के स्लोगन के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कटिबद्व है।

सरकार द्वारा अपने चार वर्ष के शासनकाल में हर क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं और पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय विकास कार्यक्रमों एव जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सफल प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम नागरिकों के लिए बढ़ते रोजगार के अवसर, सुदृढ़ होती कानून व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, सड़क सुदृढ़ीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से बिना किसी भेदभाव और पक्षपात के लाभान्वित होना सत्य प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है। इस अवसर पर जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने जिला बिजनौर में वर्तमान सरकार के चार वर्षांे के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कराए गए विकास कार्यांे की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिजनौर में विकास योजनाओं को बहुत से क्षेत्रों में प्रदेश में प्रथम श्रेणी प्राप्त हुई है और अधिकतर योजनाओं में जिला द्वतीय एवं तृतीय श्रेणी में शामिल है।

उन्होंने बताया कि सडक निर्माण कार्य से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा विगत चार वर्षो में धनराशि रू0 6अरब 80 करोड व्यय कर सडकों तथा छोटे पुलों का निर्माण सम्पन्न किया गया तथा विभिन्न प्रकार के अवस्थापना सम्बन्धी कार्यो पर धनराशि रू0 1अरब 78करोड व्यय कर पी0एच0सी, कस्तूरबा गाॅधी बालिका छात्रावास, बस स्टेशन, सीड स्टोर, गौशाला व अन्य निर्माण कार्य कराये गये। इस अवसर पर मा0 विधायक सदर श्रीमती सूचि चैधरी एवं चांदपुर श्रीमती कमलेश सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, अन्य विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि के अलावा विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...