बल्लेबाज ने अजीबोगरीब तरह से लगाया सिक्स्सर, विकेटकीपर की आँखे रह गई फटी की फटी-देखें Viral Video

दिल्ली: मॉडर्न क्रिकेट में बल्लेबाज कई ऐसे शॉट आजकल लगा रहे हैं जो हैरान करने वाला रहता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे शॉट्स हैं जिसने फैन्स का दिल जीतने में सफलता पाई है. मसलन श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Tilshan) के द्वारा प्रचलित दिलस्कूप शॉट फैन्स के बीच काफी पॉपुलर रहा. अब वर्तमान में धोनी (Dhoni) के द्वारा जमाए जाने वाले हेलीकॉप्टर शॉट की चर्चा काफी होती है.

कई बल्लेबाज हेलीकॉप्टर शॉट ( Helicopter shot) को मारना पंसद करते हैं. इन सबके बाद भी क्रिकेट में आए दिन ऐसे कलात्मक शॉट खेले जाते हैं जिसने गेंदबाज और विकेटकीपर को भी हैरानी में डाला है. ऐसा ही एक शॉट लोकल क्रिकेट में एक बल्लेबाज के द्वारा खेला गया जो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है. सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बल्लेबाज गेंदबाज की गेंद पर टांग उठाकर विकेटकीपर के पीछे की तरफ शॉट खेलता है.

बल्लेबाज के द्वारा खेला गया यह रचनात्मक शॉट सीधे छक्के के लिए चली जाती है. इस शॉट का फैन्स काफी लुत्फ उठा रहे हैं. अब जब सोशल साइट्स पर इस शॉट की काफी चर्चा हो रही है तो उम्मीद है कि आने वाले आईपीएल (IPL 2020) में भी इसी तरह के कई रचनात्मक शॉट इंटरनेशनल प्लेयर्स के द्वारा देखे जाए।