हर गरीब व आमजन तक पहुंचाए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

राजेंद्र अग्रवाल -ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों में दूसरे दिन दिखा भारी उत्साह, अपार जनसमूह ने उठाया लाभ

मेरठ। ब्लॉक मेरठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूडबराल व ब्लॉक खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरखौदा में आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थय मेले का शुभारंभ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने फीता काटकर किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि हर गरीब, वंचित, असहाय व आमजन तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अवश्य पहुंचाए। वहीं ब्लॉक रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावनपुर में विधान परिषद सदस्या डा. सरोजनी अग्रवाल ने मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुल 1345 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी, 38 आयुष्मान कार्ड पंजीकरण, 490 आभा हैल्थ कार्ड व 70 टेली कंसल्टेशन हुए। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने आमजन से अपील की, वह इन स्वास्थ्य मेलों का लाभ लें तथा अपने व अपने परिवार की स्वास्थ्य जांच कराए। कहा, देश व प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में आमूल चूल परिवर्तन वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हुआ है, जिसका सीधा लाभ आमजन को मिला है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूडबराल व खरखौदा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। गर्भवती महिलाओं की गोद भरायी की तथा बच्चों का अन्नप्राशन भी किया। ब्लॉक रजपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावनपुर में विधान परिषद सदस्या डा. सरोजनी अग्रवाल ने मेले का शुभारंभ करते हुये कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन का जीवन सुगम बना रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। इतने लोगों ने उठाया मेले का लाभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूडबराल में ओपीडी रजिस्टेÑशन 382, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण 08, आभा हैल्थ कार्ड 51, टेली कंसलटेंशन 10, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खरखौदा में ओपीडी रजिस्टेÑशन 338, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण 05, आभा हैल्थ कार्ड 110, टेली कंसलटेशन 35 व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भावनपुर में ओपीडी रजिस्टेÑशन 625, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण 25, आभा हैल्थ कार्ड 329 व टेलीकंसलटेशन 25 इस प्रकार कुल 1345 ओपीडी, 490 आभा हैल्थ कार्ड, 38 हैल्थ कार्ड व 70 टेली कंसलटेशन के माध्यम से आमजन ने मेले का लाभ लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें