
भास्कर ब्यूरोनगीना, बिजनौर। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती के अवसर पर नगर क्षेत्र नगीना के परिषदीय विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय विश्नोई सराय द्वितीय, संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय नगीना, प्राथमिक विद्यालय लोहारी सराय द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय पंजाबीयान व प्राथमिक विद्यालय सराय मीर के शिक्षक शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और नगर के मुख्य मार्गों से राष्ट्रीय एकता नारो के साथ प्रभात फेरी निकाली संकुल प्रभारी मनीष राणा ने स्कूली बच्चों को लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताते हुए राष्ट्र निर्माण व सुरक्षा का आह्वान किया। इस मौके पर संकुल प्रभारी मनीष राणा, प्रधनाध्यापक सलीम जावेद, संजीव गुप्ता, सबीहा शहनाज, मीनाक्षी कपूर, सपना अग्रवाल, हुमा नाज़, नरगिस सुल्तान, गौसिया परवीन, ज्योति देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।