
- थाना रिसिया (रविदास नगर) निवासी जोगिंदर का मिला शव
रिसिया/बहराइच l थाना रिसिया क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत रिसिया रविदास नगर (मैला) निवासी जोगिंदर (45) की लाश रिसिया रेलवे लाइन से सटे आम के बाग में आम के पेड़ से लटकी हुई मिली है, जिससे पूरे इलाके में हड़कम मच गया है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार।
मृतक इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे। मेहनत कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते थे। सुबह करीब 5 बजे घर से बताकर निकले थे। परंतु कुछ समय बाद रिसिया इलाके में ये खबर फैल गई कि, किसी की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की 5 संतान है जिसमें एक बड़ा बेटा है। हालांकि अभी इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है l
इस घटना से रिसिया इलाके में हड़कंप मचा गया है। परिवार जानो का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्यवाही में जुट गई है।