
आजकल देखा जाता हैं कि इस सोशल मीडिया के जमाने में लोग कुछ ऐसे कारनामे करने पसंद करते हैं जो कि उन्हें पूरी दुनिया में स्पेशल दिखाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने एक ऐसा कारनामा किया हैं जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। जी दरअसल इसके लिए शख्स ने पश्चिमी फ्रांस के चेटेलेरॉल्ट में हवा में उड़ते एक ‘हॉट एयर बैलून’ के ऊपर डांस और सफर किया है जो हैरान कर देने वाला है।
Record réussi pour Rémi #Ouvrard à plus 1.000 mètres au-dessus de la #Vienne en #Montgolfière https://t.co/rwklmK6LPr pic.twitter.com/gb6SmZsviC
— ici Poitou (@icipoitou) February 21, 2020
इसे अंजाम देने वाले शख्स का नाम रेमी ऑवरार्ड है। रेमी इस समय 26 साल के हैं और सबसे अधिक दिलचस्प बात है कि जिस बैलून के ऊपर वह नाच रहे थे उसे उनके पिता चला रहे थे। वहीं जब रेमी, बैलून के ऊपर खड़े थे तो वह समुद्रतल से 3,280 फीट की ऊंचाई पर था।
‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ के मुताबिक, हॉट एयर बैलून के टॉप पर खड़े होने के लिए कोई रिकॉर्ड धारक नहीं था, हालांकि, 2016 में ‘स्काई ड्रिफ्टर्स हॉट एयर बैलूनिंग’ की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में एक व्यक्ति गुब्बारे के ऊपर खड़ा नजर आ रहा है।