जमीनी विवाद में दिनदहाड़े हुई हत्या ने खोली प्रशासन के सुरक्षा के दावे की पोल

फाइल फोटो

अयोध्या– लगभग 10:30 बजे सूर्य प्रकाश दुबे अपने भतीजे शक्ति दुबे के साथ जिला मुख्यालय स्थित कचहरी पर किसी मुकदमे की पैरवी पर जा रहे थे जोकि पारा कैल के मूल निवासी हैं रास्ते में ग्राम सभा पिपरा ताल के पास पहुंचते ही क्वैलिस सवार कुछ बदमाशों ने उन पर व उनके भतीजे शक्ति दुबे पर हमला बोल दिया जिसमें सूर्य प्रकाश दुबे पर लोहे की रॉड व हथौड़े से हमला कर जान से मार डाला वहीं पर शक्ति दुबे को भी गंभीर चोटे आई।
घटना के बाद दो लोगों को मौके पर ही ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया व दो अन्य को रास्ते में पुलिस की कार्यवाई में दबोचा गया।
पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा बताया गया उसी गांव के निवासी राम सुधार यादव पुत्र काली प्रसाद यादव व उनके पुत्र अंशु यादव का इस हत्याकांड में प्रमुख रोल है।
इस मामले में चौकी इंचार्ज भादरसा ने फोन पर बताया पुलिसिया कार्रवाई की जा रही है मुकदमा पंजीकृत हो रहा है यह भी बताया कि गांव वालों के द्वारा पकड़े गए मुलजिमों की पिटाई से मुलजिम की हालत गंभीर है जिनको जिला अस्पताल लेकर जाया जा रहा है।
समाचार प्रतिनिधि द्वारा बताया गया क्षेत्राधिकारी अयोध्या को फोन मिलाकर इस मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल फोन नॉट रिकेबल बता रहा था थाना अध्यक्ष पूरा कलंदर द्वारा फोन ना उठाने की बात कही गई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें