मासूम से हैवानियत करने वाला दरिंदा 24 घंटे में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

कानपुर के घाटमपुर में पांच वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत करने वाले दरिंदे को पुलिस ने चौबीस घंटे में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दरसल बीती 25 अक्टूबर को घाटमपुर थानाक्षेत्र के राहा गांव में एक पांच वर्षीय मासूम के साथ उसके गांव के ही रहने वाले पारिवारिक चाचा ने दुष्कर्म किया था।

इस मामले में अनुराग उर्फ़ सुलखान के ऊपर पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश कर रही थी। रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रतनपुर बलाहापारा के जंगल में छिपा है। इसके बाद घाटमपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने जंगल पहुंचे। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाई में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार किया गया।

फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बता दें कि कानपुर के नये पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने चार्ज लेते ही कड़े शब्दों में कहा था कि आरोपी चाहें जिस भी भेष में हो, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में कमिश्नरेट पुलिस आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक