
-प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के आहवान से मिली प्रेरणा
-रहने की सुविधा के अलावा तीनो टाइम परोसा जाता है बेजुबानो को भोजन पानी
– डॉ राहुल चतुर्वेदी —
गाजियाबाद। देश के एक नामचीन बिल्डर ने हाड कंपा देने वाली ठंड के थपेडो से बचाने के लिए बेजुबान स्ट्रीट डॉग के लिए शहर की पाॅश कालोनी रामप्रस्थ ग्रीन्स के विभिन्न केन्द्रो पर 25 शानदार घरोंदे तैयार कर दरिया दिली की एक अनूठी प्रेरणादायक मिसाल पेश की है। यह काॅलोनी लगभग 100 एकड विशाल एरिया में फैली हुई है और देश की राजधानी दिल्ली यूपी बाॅर्डर से सटी हुई है। खास बात यह है कि पिछले दिनो देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने देसी नस्ल के श्वानो की ब्रिड को डवलेप करने और उन्हें अपनाने का आहवान किया था। प्रधानमंत्री के इस आहवान से प्रेरित होकर रामप्रस्थ बिल्डर ने गाजियाबाद की रामप्रस्थ ग्रीन सोसायटी में स्ट्रीट डॉग को ठंड से बचाने के लिए सोसायटी के विभिन्न एन्ट्री सेन्टरो व आसपास के सार्वजनिक स्थानो पर ये खास तरह के घरोंदे तैयार किये है।
इन घरोंदो की छत वाटरप्रूफ है और छत के उपर आर्र्टीफिशियल घास का कारपेट लगाया गया है ताकि देखने में भी अच्छा लगे और श्वानो के बैठने व सोने के लिए दरी और गर्म कम्बल बिछाये गये है। इन घरोंदो के बाहर इनके भोजन व पानी के लिए कुछ बर्तन भी रखे गये है । इस इलाके में 80 से सौं स्ट्रीट डॉग है। अब आसानी से ये बेजुबान यहां ठंड गर्मी और बरसात से बच सकते है। इस संबंध में रामप्रस्थ बिल्डर के प्रबन्धक भास्कर गांधी से बातचीत की गयी तो उन्होने बताया कि स्ट्रीट डॉग को लेकर आम जनता इधर काफी परेशान थी । किसी भी विभाग ने इस समस्या का कोई समाधान नही किया।
हमने प्रधानमंत्री के स्ट्रीट डॉग को एडोप्ट करने के आहवान का संदेश जब सुना तो हमारी कम्पनी ने काॅरपोरेट उत्तरदायित्व के तहत इस प्रोजैक्ट को धरातल पर उतारा। उन्होने बताया कि इनके खाने पीने की व्यवस्था रामप्रस्थ ग्रीन की निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता अर्चना तिवारी और उनकी कम्पनी करती है। तीन टाइम खाना और पानी इन्हें दिया जाता है । उन्होने बताया कि हम बहुत जल्द अपनी अन्य काॅलोनियो में भी स्ट्रीट डॉग के लिए घरोंदे तैयार कराने की योजना बना रहे है। गांधी ने आम जनता से आग्रह किया है कि इसी तरीके का प्राजैक्ट शहर की अन्य आरडब्ल्यूए भी अपनी अपनी काॅलोनियो में बनाकर दरिया दिली की मिसाल पेश कर दूसरे लोगो को प्रेरित करे।











