दिल्ली से बिहार जा रही बस ट्रक से टकराकर पलटी

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना
अमित शुक्ला 
हसनगंज उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ताला सराय गांव के पास लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कोयला लदे हुए पहले से ही पलटे ट्रक में दिल्ली से आ रही तेज रफ्तार वोल्वो बस भोर पहर टकराकर पलट गई जिसमे एक दर्जन से ऊपर यात्री घायल हो गए हैं। मौके से बस चालक व कंडक्टर भागने में सफल रहा। वोल्बो बस में 100 से अधिक सावरिया थी यह बस दिल्ली से बिहार जा रही थी जिसमें अधिकांश दिल्ली में काम करने वाले मजदूर थे। मौके पर पहुंचे यूपीडा  कर्मियों व हसनगंज पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भिजवाया जहांं चार यात्रियों की गम्भीर हालत बनी हुई है। बाकी सवारियों को पुलिस द्वारा लखनऊ से बस मंगवा कर लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन सुरक्षित पहुचाया गया।
जिसमें बैठी बाकी सुरक्षित बची सवारियों मे दहशत बनी रही। नीचे उतरते ही लोग अपने-अपने परिजनों को फोन से अपने सकुशल होने की सूचना देते रहे। घायल सवारियों में तपेश्वर जिला मझपरपुर थाना गायघाट, राजकुमारी बिहार, प्रद्युम्न ठाकुर जिला गोपालगंज थाना मांझा, धर्म चंद्र मंडल जिला सीतामढ़ी थाना नानपुर, धीरेंद्र कुमार जिला मधेपुरा थाना उमर खंड, मोहम्मद मुस्लिम जिला मुजफ्फरपुर थाना पियर, सैमून खातून जिला मुजफ्फरपुर थाना पियर, रामशंकर जिला मुजफ्फरपुर थाना पियर, दोरिकासाह  जिला मुजफ्फरपुर थाना पियर, संगीता जिला मुजफ्फरपुर थाना औराई, इंदु जिला मुजफ्फरपुर थाना औराई, जगदेव जिला मुजफ्फरपुर थाना औराई सभी घायलों को पुलिस व यूपीडा की मदद से एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया जहां चार मजदूरों की हालत गम्भीर बनी हुई है।
इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी धर्म वीर सिह ने बताया कि सभी घायलों को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है व सवारियों को दूसरी बस से लखनऊ चारबाग स्टेशन सुरक्षित पहुचया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें