क़ुतुब अंसारी
बहराइच। जनपद के बलहा विधान सभा के उप चुनाव मे चुनावी सभाओं का दौर तो समाप्त हो गया अब भाजपा समेत सपा बसपा व कांग्रेस के रसूकदार नेता व कार्यकर्ताओं ने वोटरों के द्वार-द्वार जाकर अपनी ढफली अपना राग सुना कर वोटरों पर सम्मोहन कर अपने पाले मे लाने के लिए दुहाई दे रहे हैं जिस पर लोगो को पसीना भी कम नही छूट रहा है।तो दूसरी तरफ चुनाव भी काफी रोचक सा हो गया है बताते चले भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की इस सीट मे सपा समेत बसपा व काँग्रेस ने चुनावी मंच से भाजपा की जमकर किरकिरी की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से को भी जनता के बीच जोर शोर से भी उठाई बलहा विधानसभा उपचुनाव में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी कम ताकत नही झोंकी बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली ने चुनावी चौपालों के माध्यम से बसपा प्रत्याशी पूर्व विधायक रमेश गौतम के समर्थन में दौलतपुर, हरिपुरवा, कटघर, खन्नापुरवा, माघी, लक्ष्मनपुर इमलिया आदि गाॕवों में जनसभा कर ग्रामीणों के साथ जनसंपर्क भी किया.
श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा मौजूद रहे ने भी जनसभा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक वारिस अली की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गुलशन जहां के पुनः बसपा में शामिल होने के बाद बसपा प्रत्याशी की चुनावी चौपालों में ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ती गई तो दूसरी तरफ उर्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्य्नाथ ने बलहा विधानसभा उप चुनाव में एक जनसभा को संबोधित कर गैर भाजपाइयों की जमकर बघिया उधेड़ दी कहा अब विकास होगा। बहराइच को राजा सुहेलदेव के नाम से एक मेडिकल कालेज दिया है जिसमें व्यहरोगियो के उपचार सहित प्रथम सत्र शुरू किया है.
जल्द है लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी।भाजपा को आप लोगो ने 2014 में 2017 में 2019 भारी मतों से जीताया है जो भरोसा आपने हम पर जताया है हम उस पूरा करेंगे सभी तथा केन्द्र व प्रदेश की जान कल्याणकारी इजनाओ की याद दिला कर वोटरों पर जादू काम नही डाला भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की इस विधान सभा की चुनावी वैतरणी पार करवाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह विधायक सुरेश्वर सिंह सुभाष त्रिपाठी माधुरी वर्मा दिलीप वर्मा पदम सेन चौधरी अच्छेवर लाल गौढ़ सांसद सहित फायर ब्रांड नेता संसद ब्रजभूषण सिंह अपने लाव लश्कर के साथ दौरा भी किया। और भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर के पक्ष मे वोट माँगा.
वही दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री , खेल युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी भाजपा प्रदेश मंत्री व उपचुनाव प्रभारी अनूप गुप्ता , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद अक्षयबर लाल गौड, बलरामपुर विधायक पलटू राम व भाजपा प्रत्याशी सरोज सोनकर सहित लगभग एक दर्जन वरिष्ठ भाजपा नेताओं विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीण मतदाताओं से संपर्क भी साधा।तो सपा भी यहाँ की सीट हथियाने के लिए l समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद संतोष यादव सनी ,पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह पंडित सिंह के साथ बलहा विधानसभा का दौरा किया मिहींपुरवा में चुनाव संदर्भ में दिशा-निर्देश भी दिया।कहा सपा प्रत्याशी श्रीमती किरन भारती के लिए वोट मांगो सीट जीतनी भी है।
सपाइयों को उसका ककरहा भी पढ़ा गए काँग्रेस ने भी भाजपा पर तंज जरूर कसा पर जमीनी लड़ाई का कोई खांका नही बना सकीय अब जो भी हो वोटरों का रुझान फिलहाल लोगो को भाप पाना एक टेढ़ी खीर सा ही है जिसको लेकर भाजपा समेत सपा व बसपा सब अपनी जीत के लिए दावा ठोक रहे हैं जब की लोगो की तकदीर फिलहाल भविष्य के गर्भ मे ही है l