बाइक को बचाते वक़्त हादसे का शिकार हुई कार पुल से खाई में गिरी

क़ुतुब अन्सारी
बहराइच l कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत गोलवा घाट पुल पर एक वैगनार कार एक बाइक सवार को बचाते वक्त हादसे की शिकार हो गई l सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाते वक्त जैसे ही कर सवार ने अपनी स्टेयरिंग मोड़ा तो वह पुल से सीधे नीचे खाई में गिर गई l हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे l गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई l देखते ही देखते वहां पर लोगों का हुजूम इकट्ठा होने लगा और यातायात बाधित होने लगा l सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाया और सभी कार सवार को सकुशल बाहर निकाला।


इस संबंध में जानकारी देते हुए देहात कोतवाल ने बताया की कोतवाली देहात क्षेत्र के ही गोलवा घाट के पास तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में पुल से नीचे जा गिरी l हादसे में नगर कोतवाली क्षेत्र के खत्रीपुरा निवासी जुबेर अहमद और रियाज अहमद घायल हो गए l उन्होंने बताया कि हादसे के वक़्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे l इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है l बाइक और कार दोनों को थाने में लाकर खड़ा कर लिया गया है l और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...