संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित गांव टोली के पास एक कार ने बाइक सवार को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना हसायन क्षेत्र के गुर्जरपुर निवासी युवक बंटू पुत्र पप्पूसिंह अपने साले को छोड़ने खुशालपुर मोटरसाइकिल द्वारा गया था आज जब वह खुशालपुर से वापस लौट रहा था तो सिकन्दराराव कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित गांव टोली के पास पीछे से आई एक अज्ञात कार के द्वारा उसकी बाइक में टक्कर मार दी गई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
खबरें और भी हैं...
दूसरी शादी पर दामाद की पिटाई, पत्नी को मायके छोड़कर की थी दूसरी शादी
क्राइम, उत्तरप्रदेश, प्रदेश, महराजगंज
दिल्ली में डूब जाएगी आम आदमी पार्टी की नैया? BJP में शामिल हुए AAP छोड़ने वाले 8 विधायक
बड़ी खबर, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025