ईद की खरीदारी कर लौट रहे युवकों की कार नहर में गिरी ,एक की मौत चार घायल

नौ बहनों का अकेला भाई था मृतक

सिकंदराबाद। ईद के लिए दिल्ली से कपड़े खरीद कर लौट रहे कार सवार युवकों की कार तड़के नहर में गिर गई जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई।जबकि चार युवकों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती गली नंबर 7 निवासी चांद मोहम्मद पुत्र यामीन बीती रात्रि करीब दस बजे कार से अपने दोस्तों शाद पुत्र अकरम व अन्यो के साथ ईद के लिए दिल्ली कपड़े खरीदने गए थे। बताया जा रहा है कि सुबह तक के करीब 4:30 बजे जैसे ही उनकी कार कोट के पुल के पास पहुंची अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े और घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकत्सकों ने चांद को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि मृतक चांद नौ बहनों का अकेला भाई था।

खबरें और भी हैं...