शाहजहांपुर नगर निगम का चुनाव पहली बार हुआ है। जिसमें बीजेपी ने 30256 वोटों से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। पहली बार हुए नगर निगम के पहले चुनाव में ही मेयर सीट पर महिला ने झंडा फहरा दिया है । ज्ञात हो कि सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे राममूर्ति सिंह वर्मा की पुत्रवधू को अर्चना वर्मा को सपा ने मेयर का प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन पर्चा दाखिल करने से एक दिन पूर्व अर्चना ने सपा छोड़ बीजेपी के लखनऊ कार्यालय में जाकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी । जिसके दूसरे दिन ही बीजेपी ने अर्चना को बीजेपी से टिकेट देकर नगर निगम शाहजहांपुर के चुनावी मैदान में उतार दिया था।
इसके लिए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने पूरी ताकत झोंक दी और पहली बार में बीजेपी का परचम लहरा दिया । बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी निकहत इकबाल को 30256 वोट से शिकस्त देते हुए विजय हासिल की है।
अर्चना वर्मा के विजय का अलार्म सेट होते ही वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के साथ अर्चना वर्मा मेयर का प्रमाण पत्र लेने पहुंचीं जहां डीएम उमेश प्रताप सिंह ने जीत का प्रमाणपत्र सौंपा। इस दौरान बीजेपी की अर्चना वर्मा को कुल 80740 वोट , कांग्रेस की निकहत इकबाल को 50484 वोट , सपा की माला राठौर को 20144 वोट और बीएसपी की सगुफ्ता अंजुम को 5543 वोट और आप की सुमन वर्मा को 2697 वोट मिले हैं इसके अलावा अन्य को 3511 मत मिले हैं।