
- नगर अध्यक्ष ने कर्मचारियों, कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह मनाया
कोरांव,प्रयागराज। गुरुवार के दिन नगर पंचायत कार्यालय मे नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी कोरांव द्वारा महाकुंभ तीर्थराज प्रयागराज मे आने- जाने वाले श्रद्धांलुओं कों निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले नगर पंचायत के कर्मचारियों, कार्यकर्ताओं के सम्मान एवं होली मिलन समारोह मनाया गया।
जिसमें नगर पंचायत के सम्मानित सभासदगण विजेन्द्र तिवारी जेहली , राजकुमार केशरी , सचिन केशरी , शैलेश सिंह शैलू, सनवर अली, राजेश राय , सभासद प्रतिनिधि विजय जयसवाल , वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृष्ण केशरी , सुमित पाण्डेय, अनुप केशरी , घनश्याम स्वर्णकार व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष द्वारा सबको होली की बधाई देते हुए कहा की महाकुंभ मे निस्वार्थ रुप से 45 दिनो तक सेवा करने के लिए नगर पंचायत कमेटी का बहुत सुन्दर निर्णय लिया।

इससे लोगों मे सेवा करने की भावना का प्रसार होगा। जिससे समाज मे एक दूसरे का सहयोग करने का भाव होगा साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ता कों नगर अध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट कार्य सहयोग करने का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया साथ ही एक दूसरे कों अबीर ग़ुलाल लगाकर होली मिलन समारोह कों सम्पन्न हुआ।