
शहजाद अंसारी
बिजनौर। राजकीय रेलवे पुलिस के क्षेत्राधिकारी सहारनपुर ने थाना जीआरपी नजीबाबाद पहुंचकर औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्टाफ को कुंभ के सम्बन्ध में की जाने वाली तैयारियों तथा महिलाओं के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जारी मिशन शक्ति के विषय में जानकारी दी।
राजकीय रेलवे पुलिस क्षेत्राधिकारी सहारनपुर रामलखन मिश्रा ने बीती शाम नजीबाबाद थाना जीआरपी पहुंचकर औचक निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों व मालखाना आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में भी निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय रेलवे पुलिस थाना नजीबाबाद के स्टाफ की बैठक लेकर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। जीआरपी थाना प्रभारी बाबी कुमार की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों से यात्रियों की सुरक्षा एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन न के बराबर रह गया था परंतु अब रेलवे की ओर से संचालित की जाने वाली ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होती दिखायी दे रही है। जिसके चलते ट्रेनों में अपराध करने वाले अपराधियों पर नजर रखें। ट्रेन में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाना ही जीआरपी की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम को देखते हुए महिला यात्रियों को विशेष ध्यान देकर सुविधाएं मुहैय्या करानी होंगी।
उन्होने ने कहा कि इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि महिलाओं को रेल यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उन्होंने इसके अलावा थाना परिसर में साफ सफाई आदि का भी निरीक्षण किया। आगामी कुंभ के लिए भी तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कुंभ के समय में यात्रियों के आवागमन के दौरान सतर्कता बरती जाएगी। उन्होने पुलिसकर्मियों को संदिग्धो पर नजर रखने की हिदायत दी। इस मौके पर राजकुमार, साहब सिंह, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल शान मौहम्मद, कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल श्रीकृष्ण यादव, कांस्टेबल विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।










