सुलतानपुर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी मोहम्मद जमा खान अपनी गाड़ी पर पार्टी का पोस्टर लगाकर खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे है।ं चुनाव आयोग भी उनके इस कारनामे पर खामोश है। कांग्रेस को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने कांग्रेसी नेता के इस कारनामे की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात कही है।
जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता हाजी मोहम्मद जमा खान इसौली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। अभी उनका टिकट फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन जमा खान अपने आप को प्रत्याशी मानकर इसौली विधानसभा क्षेत्र में जी जान से प्रचार में जुटे हुए हैं। जमा खान चुनाव प्रचार में इतना मशगूल हैं कि उन्हें यह भी नहीं मालूम कि पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनावों की तारीख तय हो गई है। जब आचार संहिता लागू हो जाती है तो चाहे वह सत्ताधारी दल हो या विपक्षी पार्टियां सभी के झंडे बैनर पोस्टर उतार दिए जाते है।ं अगर कोई भी नेता झंडा बैनर पोस्टर के साथ अपने वाहन से प्रचार करता है तो उसके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्द होता है। सभी पार्टी के नेताओं ने आचार संहिता लागू होने के बाद अपने अपने वाहन से पोस्टर उतार दिए हैं। लेकिन जमा खान ने अभी तक अपनी गाड़ी से पार्टी का पोस्टर नहीं उतारा है। सूत्र बताते हैं कि जमा खान काफी उम्रदराज हो गए हैं। पार्टी उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाएगी। सरकार बनने पर उन्हें कोई पद मिल सकता है। लेकिन जमा खान का दिल है कि मानता नहीं। वे अपने आपको जवानों की तरह पेश करते हैं और अभी भी टिकट की रेस में खुद को आगे पाते है। जमा खान की गाड़ी पर लगा पोस्टर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है। निर्वाचन आयोग उनके खिलाफ किसी भी वक्त कार्रवाई कर सकता है। अब देखना यह है कि आचार संहिता उल्लंघन का केस जमा खान के खिलाफ कब दर्ज होता है।