हाथरस में एक्सपायर इंजेक्शन लगने के बाद बिगड़ी मासूम की हालत

  • परिजनों ने की मेडिकल स्टोर की अधिकारियों से शिकायत

संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक सेवानिवृत्त चिकित्सक के क्लीनिक के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से लिए इंजेक्शन की डोज लगने के बाद आठ माह की मासूम बच्ची की तबियत बिगड़ गई। आरोप के मुताबिक मेडिकल स्टोर से लिया गया इंजेक्शन एक्सपायरी थी, जिसके चलते बच्ची की तबियत बिगड़ी। बच्ची के परिजनों द्वारा इस संबंध में सीएमओ से शिकायत की गई है। सीएमओ द्वारा मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
बता दें कि हाथरस जंकशन क्षेत्र के कस्बा मैंडू निवासी अश्विनी पाठक पुत्र राजू पाठक की आठ माह की बेटी अंशिका बीते कुछ दिनों से उल्टी और दस्त से पीड़ित है। उसका शहर के अलीगढ़ रोड स्थित एक सेवानिवृत्त चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है। सुबह परिजन उसे डॉक्टर के यहां दिखाने के लिए लेकर आए थे। इस पर चिकित्सक द्वारा कुछ दवा व इंजेक्शन बाहर से खरीदने के लिए लिख दिए। आरोप है कि इस पर परिजनों द्वारा क्लीनिक में स्थित मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन व दवा खरीद लिए। जब घर पहुंचकर उन्होंने एक निजी चिकित्सक से बच्ची के इंजेक्शन लगवाया तो उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ गई। जब परिजनों ने बच्ची को लगाए इंजेक्शन व दवा को देखा तो उनके होश फाख्ता हो गए।
मेडिकल स्टोर से लिया गया इंजेक्शन पहले ही एक्सपायरी हो चुका था। इस पर तुरंत ही परिजन पहले निजी चिकित्सक के मेडिकल स्टोर पहुंचे जहां उन्होंने पूरे मामले की शिकायत की, इसके बाद परिजन सीएमओ कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से लिखित शिकायत करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
इस मामले में सीएमओ डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ ने बताया कि अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा एक्सपायरी इंजेक्शन दिया गया है। जिसके लगने के बाद बच्ची की तबियत बिगड़ी है तो यह एक गंभीर मामला है। शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें