
कानपुर। जाजमऊ के पुराने गंगापुल पर एक कंटेनर रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा। ट्रक का चालक और खलासी दोनों ट्रक के अंदर फंस गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा। जहां उपचार के दौरान शाम को ट्रक चालक की मौत हो गई। खलासी का उपचार अभी चल रहा है। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी जेबी पांडेय ने बताया कि लखनऊ से एक कंटेनर डाक पार्सल लादकर सूरत जा रहा था। जाजमऊ के पुराने गंगापुल पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा।
जिसमें कंटेनर चालक रईस पुत्र शम्मी निवासी ग्राम ग्वारदा तहसील तिजारा जिला अलवर राजस्थान की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, खलासी राहुल पुत्र नसीब खान निवासी ग्राम खो तहसील रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान का उपचार चल रहा है।