
– लाखों के घोटाले पर सोशल मीड़िया पर झलका सभासद का दर्द
–
किशनी/मैनपुरी – नगर पंचायत में भ्रष्टाचार की कहानी कोई नई नहीं है। यहां कदम कदम पर ऐसे कार्य किये जा रहे हैं। जिनसे भ्रष्टाचार की स्पष्ट झलक दिख जाती है, पर नगर पंचायत को चलाने वाले यह मानकर चल रहे हैं कि उनका कोई कुछ बिगाड ही नहीं सकता। चाहे वह कुछ भी करें। वह शासन और प्रशासन सभी से बढकर हैं। यदि नगर पंचायत से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत कोई सूचना मांगी जाती है तो वह भी आधी अधूरी शायद इसीलिये दी जाती कि कहीं उनकी पोल न खुल जाये। वार्ड संख्या पांच मुहल्ला हवेली से दूसरी बार चुने गये सम्मानित सभासद आदेश गुप्ता ने भ्रष्टाचार पर कई बार अपना रूख स्पष्ट किया। पर उनकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज बन कर रह गई।
परेशान होकर उन्होंने फेसबुक पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने बताया कि चेयरमैन व ईओ ने नगर पंचायत के सारे वार्डों में करीब पचास से साठ की संख्या में सौर ऊर्जा लाइटें लगवाई थीं जो कभी जलीं ही नहीं। उन्होंने बताया कि उनके अलावा कई अन्य सभासदों ने भी इस बारे में बोर्ड की बैठक में कई बार चेयरमैन से कहा कि जो सौरऊर्जा लाइटें लगवाई गईं हैं वह बिल्कुल रद्दी किस्म की हैं। वह जलती नहीं हैं। इसलिये जनता की भलाई के लिये उन्हें बदलवा दीजिये। पर चेयरमैन ने उनकी बातों पर कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जिस किसी के भी दरवाजे पर लाइटें लगीं हैं उनसे पूछा जाये कि क्या कभी लाइट जली है तो वह इनकार कर देगा।
गौरतलब है कि प्रति लाइट पच्चीस हजार का बिल नगर पंचायत ने पास कर भुगतान कर दिया है। इस प्रकार लाखों रूपयों की शोपीस लाइटें चेयरमैन द्वारा लगबाई गईं। जिनमें जमकर भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने बताया कि उन लाइटों में जमकर कमीशनखोरी की गई तथा सरकारी पैसों की लूट की गई। उक्त लाइटों को जलाने के लिये बैट्री के स्थान पर सैलों का उपयोग किया गया है जो दो चार घंटे जलकर बुझ जातीं है। सभासद ने जिलाधिकारी से उक्त लूट पर स्वयं संज्ञान लेने की मांग की है। बता दें कि उक्त चेयरमैन द्वारा भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल को पार्क दर्शाकर उसके सुन्दरीकरण के नाम पर तीन लाख छिअत्तर हजार रूपये निकाल लेने का प्रस्ताव दिया गया था। पर मामला उछल जाने के बाद उक्त प्रस्ताव स्थगित कर दिया गया था। गौरतलब है कि उक्त भ्रष्टाचार भी प्रशासन या शासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
वर्जन – अभय रंजन ईओ किशनी
हमें शिकायत मिली थी। हमने ठेकेदार से कह दिया है। छत्तीस लाइटों में से कुछ लाइटें बदली जा चुकीं है। जल्दी ही लाइटों को बदलवा दिया जायेगा।











