प्रधान पति वकील के चचेरे भाई की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, परिजन व ग्रामीणों ने शव रखकर हंगामा काटा


-ककवन में बुधवार शाम वारदात से फैली सनसनी, तनावपूर्ण रहा माहौल।
-पुलिस कार्रवाई से नाखुश परिजन व ग्रामीणों ने शव रखकर हंगामा काटा।
-आला अफसर व जन प्रतिनिधि की समझाइश पर घंटों बाद शव उठा।

भास्कर ब्यूरो

बिल्हौर, कानपुर। हर घर जल, हर घर नल योजना के बावजूद ककवन विकास क्षेत्र के कसिगवां में स्वच्छ जल का संकट है। पानी लेकर लौटते वक्त प्रधान पति अधिवक्ता के चचेरे भाई की दिवाली से पूर्व संध्या में धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात से सनसनी मच गई और तनाव का माहौल बन गया। इस दौरान पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजन के साथ ग्रामीणों ने करीब तीन घंटों तक शव रखकर हंगामा किया, हालांकि डीसीपी राजेश कुमार व सपा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह की समझाइश पर पोस्टमार्टम के लिए शव उठाने में पुलिस की मदद को स्वयं ग्रामीण उतर आए।

प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत में ककवन विकास क्षेत्र से गुजरती पांडू नदी किनारे कसिगवां है। जहां एक-दो हैंडपंप में पीने योग्य पानी के अलावा अन्य में खारा पानी आता है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण बीते ग्राम पंचायत चुनाव में बहिष्कार की लड़ाई लड़ चुके हैं। हालांकि उन्हें बड़े-बड़े आश्वासन देकर चुनाव तो संपन्न करा दिया गया लेकिन स्थिति वहीं बनी रही। इसका खामियाजा ग्राम प्रधान पति व वकील जगत सिंह यादव के चचेरे भाई कुलदीप उर्फ कल्लू यादव को भुगतना पड़ा। मामले को लेकर प्रधान पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पीने योग्य पानी भरने के लिए बुधवार शाम 6.30 बजे कुलदीप ग्राम सभा के मकरंदी निवादा स्थित अपने घर से कुछ दूर रामबहादुर के घर के पास लगे पंप पर गया था। वह पानी भरकर घर लौट रहा था तो आरोप है कि रास्ते में श्रीकांत के घर के पास घात लगाए विनय कुमार उर्फ गुड्डन सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह ने अपने चार अज्ञात साथियों समेत हमला कर दिया। धारदार हथियार से चेहरे और शरीर पर कई वार की चपेट से कुलदीप लहूलुहान हो गया। उसे बचाने की जुगत में पहुंचे एक ग्रामीण को भी आरोपियों ने बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान लहूलुहान कुलदीप की प्रथम दृष्टया अत्यधिक रक्तस्राव से मौके पर मौत हो गई।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना से परिजन में शोक की लहर और क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी पर देरी से पहुंचे थानेदार अवनीश कुमार का आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने घेराव कर दिया। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे सहायक पुलिस आयुक्त सुमित रामटेके भी उन्हें समझाने में नाकाम रहे। वहीं, प्रशासन और परिजन समेत ग्रामीणों के बीच घंटों तकरार के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह और सपा की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रचना सिंह की समझाइश पर हंगामा शांत हुआ और पोस्टमार्टम के लिए शव उठाने में पुलिस की मदद को उतरे। शव को पोस्टमार्टम को भेज पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

पुलिस की पकड़ से आरोपी दूर, दबिश जारी

बिल्हौर, कानपुर। दिवाली की पूर्व संध्या में हत्या के बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस के मुताबिक संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपी के करीबियों से पूछताछ जारी है। सर्विलांस और मैनुअल मुखबिरों से मदद ली जा रही है। शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

अंतिम दर्शन पर मचा कोहराम, नानामऊ घाट पर हुआ संस्कार
बिल्हौर, कानपुर। गुरुवार शाम पोस्टमार्टम से लौटे कुलदीप के शव को देख परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। तनावपूर्व माहौल को देखते हुए पुलिस मौजूद रही। वहीं, तैयारियां पूर्ण कर शव को नानामऊ स्थित गंगा घाट पर ले जाया गया। जहां छलकते आंसूओं के बीच कुलदीप का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें