दन्नाहार पुलिस ने दबोचा पत्नी का हत्यारोपी, चारपाई की पाटी मारकर पत्नी की कर दी थी हत्या

  • 24 घण्टे के अन्दर ही दन्नाहार पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ा

मैनपुरी। थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव रठेरा में अपनी ही पत्नी की चारपाई की पाटी मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। बुधवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना दन्नहार क्षेत्र के गांव रठेरा निवासी 43 वर्षीय ममता देवी सोमवार शाम घर पर कामकाज कर रहीं थीं। इसी दौरान शराब के नशे में धुत पति सुखवीर यादव ने चारपाई की पाटी से सिर में कई बार कर उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर के मुख्य दरवाजे में अंदर से कुंडी लगाकर छत के रास्ते भाग गया था।

घटना के बाद ममता की बहन नीलम ने बहनोई के खिलाफ अवैध संबंधों के शक में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। थाना इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई को मुखविर की सूचना मिली कि टिंडौली रेलवे फाटक के पास ममता का हत्यारोपी मौजूद है। जिस पर इंस्पेक्टर ने बिना समय गवाएं टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो उसने हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

खबरें और भी हैं...