अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म घूमर के प्रमोशन के दौरान राज शमानी की पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए। इस दौरान अभिषेक ने बताया कि 2020 में जब उनके पिता पहली बार कोविड पॉजिटिव हुए थे तब ऐश्वर्या राय ने ही उन्हें और उनके परिवार को संभाला था। अभिषेक ने कहा कि उस दौरान वो बीमार और मजबूर लोगों की भीड़ देखकर काफी परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा कि जिस बीमारी से हजारों लोग दम तोड़ रहे थे, उसी बीमारी से अपने परिवार को लड़ते हए देखकर बहुत बुरा लग रहा था।
अभिषेक ने ऐश्वर्या की कर दी तारीफ
अभिषेक ने कहा कि ऐश्वर्या ने इस मुश्किल समय में उन्हें हमेशा ये समझाया कि गुस्सा करने या मूड खराब करने का कोई फायदा नहीं है । अभिषेक ने कहा- जब भी मैं हॉस्पिटल से घर आता था, ऐश्वर्या मुझे समझाती थीं की ये वक्त गुस्सा करने का नहीं बल्कि मन से मजबूत और पॉजिटिव रहने का है। ऐश्वर्या ने मुझसे कई बार ये कहा है कि छोटी-छोटी बातों का खुद पर नेगेटिव असर न पड़ने दें।
अभिषेक ने कहा- कोविड के दौर में ऐश्वर्या ने परिवार को संभाला
अभिषेक एन कोविड के दिनों को याद करते हुए कहा- ये उस समय की बात है जब हमारा पूरा परिवार- मैं, मेरे पापा, मेरी वाइफ, मेरी बेटी सब कोविड पॉजिटिव थे। एक-एक करके हम सभी हॉस्पिटल से डिसचार्ज हो गए थे। मैं सबसे आखिर में घर लौटा था। हॉस्पिटल में एडमिट होने के दौरान मैं बहुत चिड़चिड़ा हो गया था। जब मैं वापस आया तो ऐश्वर्या ने मुझसे कहा कि हम सब बहुत लकी हैं और अब परेशानी वाली कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि ऐसे कई परिवार हैं जो कोविड कि वजह से टूट गए हैं, हम उनमें से नहीं है इस चीज को याद रखकर हमें पॉजिटिव रहना है। कोविड के दौर में ऐश्वर्या ने मुझे सिखाया कि हमें किन चीजों पर फोकस करना जरूरी है। मैं उनकी ये बात हमेशा याद रखता हूं। अभिषेक ने कहा कि ऐश्वर्या ने उनकी सोच और जिंदगी जीने के तरीके में काफी बदलाव किया है। अब जब भी कोई मुझसे ये पूछता है कि घर पर सब कैसे हैं ? तो मैं ये कहता हूं कि हां सब सही हैं, सब स्वस्थ हैं।
अभिषेक- ऐश्वर्या की बात पर काफी फोकस किया
अभिषेक ने कहा- घर आकर आप किसी भी बात पर चिड़चिड़ाते रहते हैं जैसे बाहर बहुत ट्रैफिक था तो घर पर आपका मूड ऑफ है। जब कभी मैं ऐसा रिएक्ट करता हूं तब ऐश्वर्या मुझसे कहती हैं- इन बातों पर इतना हाइपर होने का क्या मतलब है ? क्या तुम सुरक्षित घर वापस आ गए हो, तुम्हारे पास अपनी फैमिली है, तुम खुश और स्वस्थ हो ये काफी नहीं है क्या अभिषेक-ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी और 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ।