हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से बोरिंग कर रहे मजदूर की मौत, दो झुलसे

अमित शुक्ला 

बांगरमऊ, उन्नाव। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भठियापुर में बोरिंग कर रहे प्लंबर का पाइप एचटी लाइन से छू गया। विद्युत तारों में पाइप छूते ही तीन मजदूर विद्युत प्रवाह की चपेट में में आ गए। हादसे मे एक प्लंबर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे मजदूरों को आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करीमुद्दीनपुर निवासी उमाशंकर पुत्र मैकू अपने पुत्र कौशल व पवन तथा गांव के ही जयपाल पुत्र विक्रम तथा रंजीत पुत्र प्रकाश आदि क्षेत्र के ग्राम भठियापुर निवासी शरीफ के दरवाजे पर बोरिंग का कार्य कर रहे थे। पाइप उमाशंकर व कौशल तथा जयपाल पकड़े थे तभी शाम को बोरिंग से पाइप निकालते समय लोहे का पाइप ऊपर से गुजरी एचटी लाइन से छू गया जिससे पाइप में हाई वोल्टेज करंट दौड़ने लगा।

यह देख कर मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन प्लंबर और अन्य मजदूरों को पाइप से अलग किया। लेकिन उमाशंकर के पुत्र कौशल 20 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उमाशंकर व जयपाल गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को आनन-फानन सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक कौशल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद करीमुद्दीनपुर में मातम छाया हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें