अमित शुक्ला
हसनगंज, उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में कूलर का तार जोड़ते समय युवक करेंट की चपेट में आ गया। परिजनों उसे आनन फानन सीएचसी ले गए जहाँ पर डाक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
मालूम हो हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मुन्नी खेडा निवासी सुरेंद्र 28 वर्ष पुत्र भैया लाल आम बेचकर मंडी से दोपहर में लौट कर घर आया था कि गर्मी अधिक होने के कारण कूलर का तार जोड़ने लगा कि अचानक बिजली आने से वह करेंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को सीएचसी हसनगज में लाकर भर्ती कराया जहाँ पर डाक्टरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जिला अस्पताल भेज दिया है। इस सम्बंध में एसआई अभिमन्यु मल्ल से पूछने पर बताया कि युवक की करेंट से मौत हुई है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
मृतक तीन भाइयो में सबसे बड़ा था। छोटा भाई सुनील 26 वर्ष, धीरज 18 वर्ष, छोटी बहन अर्पिता 20 वर्ष है। मृतक के दो छोटी नौनिहाल बच्ची है। पत्नी गोमती सहित मांं मिथिलेश का रोरो कर बुरा हाल है। पत्नी गोमती ने बताया कि आज ही नया कूलर फरहदपुर आम मंडी से आम बेचकर खरीद कर लाये थे यह भगवान ने क्या किया कि तार जोड़ते समय ही बिजली आ गयी और कूलर का तार जोड़ते समय करेंट मार दिया। घटना से जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक अपने परिवार का कमाऊ पूत था।